उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने आज जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर आयोजित पहले स्काई डाइविंग फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे. यह फेस्टिवल 16 से 23 फरवरी तक चलेगा और झारखंड में पहली बार स्काई डाइविंग का आयोजन हो रहा है.
जमशेदपुर में आज #sky_diving का एक बृहद आयोजन किया गया जो कि 16 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा ।.@VisitJharkhand के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पर्यटन की नई विधा से आम लोगों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा ।देश और दुनिया की पर्यटन क्षेत्र की नई संभावनाओं से झारखण्ड के लोगों को अवगत कराने… pic.twitter.com/FMdEKilq0R
— Sudivya Kumar (@kumarsudivya) February 16, 2025
पर्यटन मंत्री का प्रेरणादायक संदेश
फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और यह स्काई डाइविंग फेस्टिवल उन प्रयासों का एक अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार साहसिक खेलों और पर्यटन के नए क्षेत्रों पर काम कर रही है, और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान बनेगी.
नए साहसिक खेलों की ओर एक कदम और
मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य न केवल खनिज संपदा में समृद्ध है, बल्कि यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं. सरकार डीजीसीए के दिशा-निर्देशों और सुरक्षा मानकों के तहत जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का आयोजन कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार विभिन्न साहसिक खेलों, जैसे कि रॉक क्लाइंबिंग, मोटर / पाराग्लाइडिंग और खनन टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है.
झारखंड में पर्यटन के नए आयाम
फेस्टिवल के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार न केवल धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है, बल्कि साहसिक खेलों को भी प्राथमिकता दे रही है. इस आयोजन से राज्य के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और झारखंड को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।