उदित वाणी, जमशेदपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) जमशेदपुर नगर इकाई की बैठक शुक्रवार को जुबली पार्क में हुई. इसमें एआईडीएसओ के शमशूल आलम, समर महतो शामिल हुए. मौके पर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा के मूल उद्देश्य को ही नष्ट करने वाली है.
इस अवैज्ञानिक नई शिक्षा नीति के खिलाफ संगठन द्वारा पूरे देश स्तर पर हस्ताक्षर अभियान एक मई से 28 सितंबर तक चलाया जा रहा है. नगर सचिव सविता सोरेन ने कहा कि शिक्षा नीति व विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सातवा राज्य सम्मेलन रांची में 19 जून को होने जा रहा है.
इस सम्मेलन में पूरे झारखंड के विभिन्न राज्यों से हजारों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जमशेदपुर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों से 100 से अधिक छात्र-छात्राएं इस सम्मेलन में शामिल होंगे. बैठक में जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, प्रदीप कुमार यादव, कामेश्वर प्रसाद, बबीता सोरेन, झरना महतो, खुदीराम, प्रेम, सूर्यकांत, अमित, स्नेहा, सानंदा, रिंकी, विशाल अन्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।