उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी में पुनः सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने उनके जमशेदपुर निवास पर जाकर उनका स्वागत किया गया और मकर संक्रांति की बधाई दी गई. इस अवसर पर संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया.
प्रदेश मंत्री की टिप्पणी
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने कहा कि आदरणीय रघुवर दास जी के संगठन में शामिल होने से न केवल जमशेदपुर, बल्कि पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उनका अनुभव और नेतृत्व भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण संजीवनी साबित होगा.
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के वरिष्ठ और कर्मठ कार्यकर्ता निरंजन पांडे, राजू सिंह और रुद्र प्रताप पांडे भी उपस्थित थे. उन्होंने रघुवर दास का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।