उदित वाणी , रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल में 9.50 रुपये व डीजल में 7 रुपये वैट कम करने तथा गैस सिलेंडर पर उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को 200 रुपये सब्सिडी दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार प्रकट किया. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार से भी हठधर्मिता व बहानेबाजी छोड़कर वैट घटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये व डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क में कमी की गई थी. लेकिन राज्य सरकार द्वारा एक पैसा भी वैट कम नहीं किया गया. उल्टे राज्य सरकार द्वारा पेचीदे नियम कानून में उलझाकर राहत देने के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल सब्सिडी योजना के झूठे प्रचार को लेकर जितनी राशि खर्च की गई, जनता को उतनी राहत भी नहीं मिली होगी. भाजपा विधायकदल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गांव,गरीब, किसान के लिए समर्पित है. जनता की पीड़ा को महसूस करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी वैट घटाने की अविलंब पहल करनी चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।