उदित वाणी, रांची: हेमंत सरकार की तीसरी बर्षगांठ पर प्रदेश भाजपा द्वारा पोल खोल कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जिसके तहत प्रदेश भाजपा ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है, नारे के साथ हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ’ का नारा बुलंद करेगी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जेएसएससी नियुक्ति नियमावली को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि इस फैसले से मुख्यमंत्री व राज्य सरकार का चेहरा उजागर हुआ है और सरकार का असली चेहरा अब जनता के सामने है.
उन्होंने कहा कि उक्त नियुक्ति नियमावली में भाजपा को दो चीजों पर आपत्ति थी। दीपक ने कहा कि हिंदी इस देश का मस्तक है और बर्ष 2011 को आधार माना जाए तो झारखंड में हिंदी बोलने वालों की संख्या 62 प्रतिशत है.
जबकि मात्र 7.34 प्रतिशत उर्दू जानने वाले लोग हैं. नियमावली में तुष्टिकरण के तहत हिंदी को परीक्षाओं से बाहर करने का काम गया था तथा उर्दू को जबरन लादने का प्रयास किया गया था. उन्होंने कहा कि उर्दू पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन राज्य सरकार की नीयत में खोट थी और सरकार ने हिंदी के मस्तक को नीचा दिखाने का काम किया गया था.
उर्दू को क्षेत्रीय भाषा के रूप में उपयोग किया गया और हिंदी को अपमानित करने का काम किया गया. राज्य सरकार की मंशा हिंदी भाषी विद्यार्थियों को नौकरी से वंचित रखने की थी.
उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि मुंडारी व संथाली भाषाओं का सबसे अधिक प्रचार प्रसार हो. लेकिन विश्वविद्यालयों में क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई नहीं हो रही है. दीपक ने कहा कि झारखंड में जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है. हर क्षेत्र में सरकार विफल साबित हुई है. यह सरकार युवाओं को ठगने व रोजगार छीनने वाली सरकार है.
यह सरकार केवल झारखंड की जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जहां यात्रा की जा रही वहां उनकी विदाई यात्रा हो रही है. जनता सरकार को 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता समेत उनके घोषणा पत्र की याद दिला रही है.
रघुवर सरकार में भी जो नौकरियां हुई थी उसको भी छीनने का काम इस सरकार ने किया है. जेपीएससी को कलंकित करने व भाषाओं के नाम पर युवाओं को लड़ाने का काम इस सरकार ने किया है. आदिवासी व मूलवासियों के साथ सभी जनता को ठगने का काम किया जा रहा है.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।