उदित वाणी, जमशेदपुर: क्रिसमस प्रेम, भाईचारे और मानवता का प्रतीक है. प्रभु यीशु के जीवन से हमे आपसी प्रेम, क्षमा और भाईचारे का संदेश मिलता है. इस संदेश को आत्मसात करते हुए, सेंट जॉन्स हाई स्कूल जुगसलाई के छात्रों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ क्रिसमस मनाया.
छात्रों ने किया प्रभु यीशु के जीवन का प्रदर्शन
प्री प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सेंट की टोपी पहनकर क्रिसमस के मौके पर अपना उत्साह दिखाया. वहीं, हाई स्कूल के छात्रों ने क्रिसमस कैरोल, डांस और नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु के जीवन और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को सभी के सामने प्रस्तुत किया.
समाज सेवा का पहल
स्कूल ने ‘जॉय ऑफ गिविंग’ अभियान के तहत ओल्ड एज होम में 60 किलो चावल और 20 किलो दाल दान में दी. इसके साथ ही जरूरतमंदों को गर्म कपड़े भी प्रदान किए गए. यह कदम समाज के प्रति छात्र-छात्राओं की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाता है.
प्राचार्य और प्रबंधन का संदेश
स्कूल की प्राचार्य आशु तिवारी ने क्रिसमस के महत्व पर विचार साझा किए और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. स्कूल की प्रबंधन प्रमुख जी. फ्रांसिस ने छात्रों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और संदेश में कहा कि हर त्योहार का अपना महत्व होता है, हमें उन्हें सद्भाव और एकता के साथ मनाना चाहिए.
उपहार और पुरस्कार वितरण
इस विशेष अवसर पर, सेंट जॉन्स हाई स्कूल प्रबंधन ने सभी स्टाफ सदस्यों को ‘बारबेक्यू नेशन’ में उपहार दिए. साथ ही, ‘क्रेयॉन्ज ऐप’ द्वारा आयोजित अंतर-कक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए.
नकद पुरस्कार विजेताओं की सूची
1. प्रथम स्थान – हर्षिता (9B) – ₹1000
2. द्वितीय स्थान – अभिषेक (9B) – ₹750
3. तृतीय स्थान – अनिकित (9A) – ₹500
4. चौथा स्थान – आयुष (9A) – ₹350
5. पाँचवां स्थान – सौरव (7A) – ₹200
6. छठा स्थान – युवराज (7B) – ₹100
7. सातवां स्थान – शेख (6) – ₹100
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।