the_ad id="18180"]
80 पुलिस कर्मियों की टीम करेगी काम
उदित वाणी, जमशेदपुर: एसएसपी प्रभात कुमार इन दिनों पुराने मामलों के निष्पादन में जोर देते नजर आ रहे है. इसको लेकर उन्होंने गुरुवार देर शाम कार्यालय के सभागार में जिले से सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने “मिशन 500” की शुरुआत की. मिशन 500 के बारे में उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत अब तक के पेंडिंग मामले को निष्पादित किया जाएगा. इसका नाम मिशन 500 इसलिए रखा गया है क्योंकि नवंबर माह में 500 पेंडिंग मामले और दिसंबर माह में 500 पेंडिंग मामले को निष्पादित करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए 80 पुलिस कर्मियों की टीम काम करेगी. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक जिले में लंबित मामलों को संख्या 2951 थी. जुलाई माह में जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया था तब जिले में 211 मामले ऐसे थे जो पांच साल से ज्यादा लंबित थे.
अब मात्र 67 मामले ऐसे है जो पांच साल से पुराने है. इन सभी पेंडिंग मामलों को पूरी तरह निष्पादित करने का लक्ष्य रखा गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<