- 15 देशों के हजारों युवा करेंगे शिरकत, सत्संग, साधना के साथ खेल कूद का भी होगा आयोजन
उदित वाणी, जमशेदपुर: एक नई शक्ति और उत्साह के साथ एसआरएमडी ग्लोबल यूथ फेस्टिवल इस साल अपने तीसरे संस्करण के साथ वापस आया है. 2021 में अपने वर्चुअल संस्करण के बाद इस बार के कार्यक्रम में 15 से अधिक देशों के हजारों युवा शिरकत करेंगे. आयोजकों का दावा है कि गुजरात में राजचंद्र मिशन धरमपुर के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय में 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय महोत्सव वास्तव में एक अद्वितीय अनुभव होगा.इस कार्यक्रम की कल्पना गुरुदेव राकेशजी द्वारा की गई है. गुुरुदेव राकेशजी आधुनिक युग के आध्यात्मिक आर्षद्रष्टा और वैश्विक मानवतावादी हैं जिन्हें प्यार से युवाओं के नेता के रूप में जाना जाता है. युवाओं के आंतरिक विकास के साथ-साथ कार्यशीलता की प्रेरणा देने के लिए निर्मित इस महोत्सव का आरंभ होगा व्यावहारिक अंतर्दृष्टि, कुशाग्र बुद्धि और गहन प्रेरणा देनेवाले गुुरुदेव राकेशजी के वक्तव्य के साथ.
233 एकड़ का आश्रम
एसआरएमडी ग्लोबल यूथ फेस्टिवल की अनुपम विशिष्टता है इसका विस्मयकारी स्थान-श्रीमद् राजचंद्र आश्रम, धरमपुर. 233 एकड़ के हरे भरे विस्तार में फैला यह स्थान एक आध्यात्मिक अभयारण्य है जो उच्च जीवन की खोज के लिए समर्पित है. वास्तव में इस महोत्सव को परिभाषित करती है इसकी टैगलाइन -‘मीट द रीयल यूÓ जो एक फाइव एस विचारधारा द्वारा संचालित है.
सत्संग : अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए (मीट योर पर्पस) -प्रज्ञा मास्टर क्लास और ज्ञान आधारित सत्र
साधना : अपनी शांति प्राप्त करने के लिए (मीट योर पीस)- योग और ध्यान कार्यशालाओंं के माध्यम से लागू आध्यात्मिकता
सेवा : आंतरिक करूणा को प्रज्जवलित करने के लिए (मीट योर कम्पैशन)- दक्षिण गुजरात के ग्रामीण इलाकों में प्रभावशाली परियोजनाएं
संस्कृति : अपनी जड़ों से जुडऩे के लिए (मीट योर रूट्स) – संगीत समारोहों के माध्यम से संस्कृति का जश्न
स्पोट्र्स : अपनी शक्ति को पहचानने के लिए (मीट योर स्ट्रेंथ) – 20 से ज्यादा आउटडोर और इनडोर खेलों के साथ युवा ओलंपिक
इस बार दो नए इवेंट
इस वर्ष एसआरएमडी ग्लोबल यूथ फेस्टिवल ने दो नवीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है. पहला है हैक्स फॉर यूनिवर्सिटी इवेंट जो प्रतिभागियों को समाज के किसी भी वर्ग के उत्थान के लिए एक इंपैक्ट स्टेटमेंट चुनकर उसके अनुसार उपयोगी समाधान और परियोजनाओं पर काम कर सामूहिक रूप से उन्हें उद्योग जगत दिग्गजों के समक्ष प्रस्तुत करने का एक मंच प्रदान करता है. दूसरा इवेंट है हायर फ्रीक्वेंसी एक वोकल और इंस्ट्रूमेंटल प्रतियोगिता जो युवा कलाकारों को स्वयं की रचना का नमूना तैयार करने के लिए आमंत्रित करती है जिसे प्रसिद्ध संगीतकार सचिन-जिगर द्वारा आंका जाएगा. प्रतियोगिता के विजेताओं को उत्सव के दौरान हजारों दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।