उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की.बैठक में समन्वयक पदाधिकारी द्वारा एक मामला विचारार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान किया गया.
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मोबाइल टावर अधिष्ठापन का निर्देश
समिति ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत माकुली जंगल, फुलझोर और भूमरो क्षेत्रों में रिपीटर मोबाइल टावर स्थापित करने का निर्देश दिया. इसका उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क को सुदृढ़ करना है.
4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा
बैठक के दौरान बीएसएनएल द्वारा 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत लगाए जा रहे मोबाइल टावरों की स्थापना कार्य की भी विस्तृत समीक्षा की गई. अधिकारियों ने कार्य में अपेक्षित गति लाने पर बल दिया.
विभिन्न विभागों और कंपनियों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
इस बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सह समन्वयक, चंद्रजीत सिंह, मानगो के अंचल अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव, अन्य प्रखंडों के अंचल अधिकारी, नगर निकायों के प्रतिनिधि, बीएसएनएल तथा अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।