उदित वाणी, जमशेदपुर : दीपावली के अवसर पर शहर के सभी मंदिरों को सजाया गया है. हर मंदिर में पूजा अर्चना की खास व्यवस्था की गई है. धनतेरस के दिन से ही मंदिरों में दीप जलाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में साकची स्थित महालक्ष्मी मंदिर में धूमधाम के साथ दीपावली मनाने की तैयारी की गई है.
शहर व आसपास के इलाकों में मां महालक्ष्मी का यह भव्य इकलौता मंदिर है. लोहनगरी की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा संचालित इस मंदिर की भव्य सजावट की गई है. अंदर और बाहर आकर्षक लाइटिंग से मंदिर जगमगा रहा है, वहीं मां महालक्ष्मी का भी विशेष श्रृंगार किया गया है.
लाइटिंग से सजे मंदिर परिसर की भव्यता देखते ही बन रही है. ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल कुमार अग्रवाल ने बताया की दीपोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो गई है, दीपावली के दिन शाम छह बजे से मां की विशेष पूजा-अर्चना होगी. छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा एवं घी के 1008 दीये जलाए जायेंगे. महाआरती के साथ पूजा का समापन होगा.
उन्होंने शहर के लोगों से इस दीपोत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.माना जाता है कि दीपावली के दिन माता महालक्ष्मी का दर्शन करने से माता की कृपा लोगों को प्राप्त होती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।