उदित वाणी, जमशेदपुर: गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से एक विशेष समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप शहर के उन बच्चों के लिए है, जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों से आते हैं. गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि यह पहल पूरी तरह निःशुल्क होगी और इसका उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन, शिक्षा व सामाजिक जागरूकता से जोड़ना है.
तीन चरणों में आयोजित होंगे पांच दिवसीय कैंप
यह समर कैंप शुरुआत में तीन अलग-अलग स्थानों पर छोटे पांच दिवसीय सत्रों के रूप में होगा. स्थान और तिथियां निम्नलिखित हैं:
5 मई से 10 मई तक – आदित्यपुर
10 मई से 15 मई तक – दोमुहानी, सोनारी
15 मई से 20 मई तक – देवनगर, गांधी आश्रम, बाराद्वारी
इन तीनों चरणों के बाद एक मेगा समर कैंप 25 मई से 10 जून तक आयोजित किया जाएगा. यह कैंप बिष्टुपुर स्थित नागरिका सुरक्षा जमशेदपुर कार्यालय परिसर में होगा. इसके आयोजन की अनुमति के लिए नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर की उप-नियंत्रक व धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शाताब्दी मजुमदार को ज्ञापन सौंपा गया है.
कला, शिक्षा और सुरक्षा का समावेश
इस समर कैंप में बच्चों को ड्रामा, नृत्य, संगीत, चित्रांकन, खेलों के माध्यम से रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर मिलेगा. साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता, ‘गुड टच-बैड टच’ और नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी दी जाएगी.
सामाजिक उद्देश्य और नैतिक शिक्षा पर विशेष जोर
समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मुख्यधारा में लाना, उनमें नैतिक मूल्यों की समझ विकसित करना, और सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाना है. यह पहल हिंसा व नशापान से दूर रहकर सकारात्मक जीवन शैली की प्रेरणा भी प्रदान करेगी. साथ ही, छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान कर मंच प्रदान करना भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है.
सहयोग की अपील
गीता थिएटर ने इस नेक कार्य को सफल बनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों, संस्थानों और औद्योगिक घरानों से सहयोग की अपील की है. उनका कहना है कि इस सहयोग से ही यह समर कैंप भव्य और प्रभावशाली रूप में संभव हो पाएगा.
रॉबिन हुड आर्मी की टीम ने साझा किया उत्साह
इस अवसर पर रॉबिन हुड आर्मी की टीम ने डिमना लेक में स्वच्छता अभियान चलाने के बाद अपने सोशल मीडिया पर समर कैंप के पोस्टर के साथ तस्वीरें साझा की हैं. टीम ने इस अभियान का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता और उत्साह व्यक्त किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।