बूथ, बाजार क्षेत्र, अपार्टमेंट, सोसायटी में विशेष कैम्प, 25 जारी किया लिस्ट
उदित वाणी, जमशेदपुर: मतदाताओं के वोटर कार्ड को उनके आधार कार्ड से जोडऩे के लिए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार व रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा.
इसे लेकर धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की. इसमें जेएनएसी के सिटी मैनेजर, बारीडीह, साकची, सिदगोड़ा, गोलमुरी एवं बर्मामाईस बाजार समिति के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा बीएलओ-सुपरवाईजर शामिल हुए.
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ईसीआई के अनुसार मतदाता पहचान पत्र और आधार को जोडऩे से मतदाता की पहचान स्थापित होती है और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करता है, ऐसा करके मतदाताओं के नाम में दोहराव से बचा जा सकता है और मतदाताओं को मोबाइल फोन के माध्यम से चुनाव आयोग की नवीनतम सूचनाओं के बारे में सूचित किया जा सकता है.
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर कार्ड को आधार से जोडऩे संबंधित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और इसे सफल बनाने के निर्देश दिए. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए 17 एवं 18 सितंबर को सभी बाजार क्षेत्र, बूथ एवं सोसायटी में विशेष कैम्प आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपना आधार नंबर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करायें तथा वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. अनुमंडल पदाधिकारी ने बूथवार कैम्प आयोजित करने को लेकर 25 अपार्टमेंट/सोसायटी की लिस्ट भी जारी की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।