उदित वाणी, जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) श्री अनिल मिश्रा ने गुरुवार को टाटानगर-बड़ामपहाड़ रेलखंड का व्यापक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे सुविधाओं की गुणवत्ता, संरक्षा मानकों की स्थिति और यात्रियों को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा करना था. निरीक्षण यात्रा में जोनल मुख्यालय और चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
सुबह टाटानगर से विशेष निरीक्षण कोच के माध्यम से यात्रा शुरू करते हुए महाप्रबंधक ने रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों जैसे चाकुलिया, डांगुवापोसी, गोमोह, रायरंगपुर तथा बड़ामपहाड़ पर सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्मों की सफाई व्यवस्था, पेयजल सुविधा, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर की स्थिति, और प्रकाश व्यवस्था की भी जांच की.
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री मिश्रा ने कहा, “दक्षिण पूर्व रेलवे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस रेलखंड पर यातायात में वृद्धि और औद्योगिक महत्त्व को देखते हुए यहां के ढांचागत विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.”
सुरक्षा मानकों पर रहा जोर
महाप्रबंधक ने ट्रैक संरक्षा से जुड़ी तकनीकी जानकारियों की भी समीक्षा की. उन्होंने पटरियों के जॉइंट, फिश प्लेट्स की स्थिति और ब्रिजों की संरचना का बारीकी से अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे कर्मियों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.
स्टेशन अधीक्षकों और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत
जीएम ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय स्टेशन अधीक्षकों और कर्मचारियों से बातचीत कर फीडबैक लिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से यात्रियों से संवाद करें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें. चाकुलिया और बड़ामपहाड़ स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी उनसे मुलाकात कर मांग-पत्र सौंपे, जिनमें ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, प्रतीक्षालयों में सुविधा सुधारने और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने जैसी मांगें शामिल थीं.
अगले चरण में कार्ययोजना
निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले एक माह में इस रेलखंड की सभी आवश्यक मरम्मत और सुधार कार्य पूरे किए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बड़ामपहाड़ क्षेत्र में खनन और औद्योगिक गतिविधियों के चलते इस रूट पर मालगाड़ियों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए ट्रैक को दोहरीकरण और विद्युतीकरण की दिशा में योजना बनाई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने की सराहना
स्थानीय निवासियों और रेलवे यात्रियों ने इस निरीक्षण का स्वागत किया. उनका कहना था कि इस तरह के निरीक्षण यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने में मददगार होते हैं. कई यात्रियों ने स्टेशन की सफाई, रोशनी और शौचालय सुविधाओं में हालिया सुधार की प्रशंसा की.
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा किया गया यह निरीक्षण यह संकेत देता है कि रेलवे प्रशासन न केवल रेल संरक्षा को लेकर सजग है, बल्कि यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार के लिए भी प्रयासरत है. आने वाले दिनों में इस रूट पर ट्रेनों की समयबद्धता और गति में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।