उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु टैंकर सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस व्यवस्था के तहत सभी टैंकर पहले बागबेड़ा थाना परिसर में एकत्र होंगे, जहां से उनके संचालन का निर्देश जारी किया जाएगा.
थाना और समिति के माध्यम से होगी टैंकर सेवा की निगरानी
समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने जानकारी दी कि टैंकरों के संचालन की जिम्मेदारी थाना एवं समिति के संयुक्त समन्वय में होगी. विभिन्न बस्तियों में पानी की आपूर्ति समिति के सदस्य करेंगे.यदि किसी पंचायत क्षेत्र को पानी की आवश्यकता हो, तो वहां के मुखिया या पंचायत समिति सदस्य बागबेड़ा थाना प्रभारी या समिति अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं. आवश्यकता अनुसार संबंधित स्थानों पर टैंकर भेजकर पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
छह टैंकरों से हुई पहल की शुरुआत
इस पहल के तहत फिलहाल छह टैंकरों से जल वितरण की शुरुआत की गई है. आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार टैंकरों की संख्या और क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।