जुडको ने दो कंपनियों का किया चयन, जल्द बनाई जाएगी डीपीआर
उदित वाणी, जमशदपुर: शहर को जल्द ही ठोस कचरे की समस्या से निजात मिलने वाली है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एक करोड़ रुपये की लागत से मरीन ड्राइव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने जा रही है. इसके लिए जुडको (झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड) ने दो कंपनियों का चयन किया है. इनमें से समर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पुणे की कंपनी है. दूसरी कंपनी रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एंड एनवायरमेंट स्टडीज है. यह लखनऊ की कंपनी है. जुडको ने इन दो कंपनियों का चयन किया है.
अब जेएनएसी को तय करना है कि इन दो कंपनियों में से किसे प्लांट के निर्माण के लिए चुना जाए. जेएनएसी के अधिकारियों का कहना है कि इन दो कंपनियों से प्रस्ताव मांगा गया है. अब इसी में से किसी एक कंपनी का चयन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण के लिए किया जाएगा. पहले यह प्लांट खैरबनी में बनाया जाना था भूमि भी अधिग्रहण कर ली गई थी लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध के कारण यह घरातल पर उतर नहीं पाया.
प्रतिदिन 100 टन कचरा का होगा निस्तारण
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों का कहना है कि इस सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से प्रतिदिन 100 टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा. पहले गीले कचरे को हटाया जाएगा. इसके बाद ड्राइ वेस्ट को रिसाइकिल किया जाएगा. 97 प्रतिशत कचरा रिसाइकिल कर लिया जाएगा. रिसाइकिल किए गए कचरे से कंपनी विभिन्न प्रकार के सामान बनाएगी. बाकी बचे तीन प्रतिशत कचरा सीमेंट फैक्ट्री को भेजा जाएगा. इससे सीमेंट बनाई जाएगी. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि डीपीआर बनायी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।