उदित वाणी, जादूगोड़ा: गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए यूसिल ने ठोस कदम उठाए हैं. कंपनी ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत, ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है. इस पहल के तहत, शुक्रवार को जादूगोड़ा से सटे छह गांवों में सोलर जलमीनार लगाए जाएंगे, जो ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराएंगे.
सोलर जलमीनार की सौगात
यूसिल के कार्मिक अधिकारी तपोधीर भट्टाचार्य ने बताया कि कंपनी ने इस कार्य के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इन छह गांवों में शामिल हैं: झरिया, गोपालपुर (आसनवनी), बोनडीह, करमघुटु, बगुलासाई (मेचुआ) और सीताडागा. इन गांवों में सोलर जलमीनार लगाए जाएंगे, जो गर्मी में पानी की किल्लत को दूर करने में मददगार साबित होंगे.
बोरिंग वाहन का संचालन
सोलर जलमीनार की स्थापना के लिए बोरिंग वाहन सुबह साढ़े नौ बजे झरिया गांव पहुंचेगा, और फिर धीरे-धीरे अन्य गांवों में बोरिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. अंतिम बोरिंग सीताडागा में सुबह 11 बजे होगी. इस परियोजना के जरिए ग्रामीणों को गर्मी में पेयजल संकट से राहत मिल सकेगी. यूसिल की यह पहल न केवल जल संकट को हल करने में मददगार होगी, बल्कि ग्रामीणों की जीवनशैली में भी सुधार लाएगी. सोलर जलमीनार से प्राप्त जल न केवल पर्यावरण के अनुकूल होगा, बल्कि यह ऊर्जा की बचत भी करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।