उदित वाणी जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में अपराधी सलमान के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने अजादनगर रोड नंबर 17 निवासी सोहराब उर्फ लाल बाबू को रांची से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सोहराब ने बताया कि घटना से एक दिन पहले धातकीडीह में एक विवाह समारोह के दौरान सलमान के साथ मारपीट हुई थी। इसी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अब इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि यह घटना 16 दिसंबर 2024 को हुई थी। इस मामले में सीतारामडेरा थाना में अब्दुल समीम खान उर्फ चिन्ना के बयान पर हीरा, अनस, लाल बाबू, कुबड़ा उर्फ सादिक (सभी मानगो निवासी) और कदमा शास्त्रीनगर निवासी तौकीर समेत 5-6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।