उदित वाणी जमशेदपुर : जिले में कम बारिश होने के कारण अब तक केवल पांच प्रतिशत क्षेत्र में ही फसल लगायी गई है. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी ने राजीव मिश्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि कम बारिश होने के कारण धान सहित अन्य फसलें लक्ष्य के अनुरूप नहीं लगायी जा सकी हैं. इस वजह से कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से आकस्मिक फसल योजना तैयार की जा रही है. साथ ही प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कृषक गोष्ठी के माध्यम से किसानों को कम अवधि में तैयार होने वाली फसल लगाने की जानकारी दी जा रही है.
केसीसी से किसानों को मिलेगी मदद
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना के तहत आवेदन बैंकों को भेजे जा रहे हैं. जुलाई में कुल 2198 आवेदनों का सृजन किया गया एवं 1337 विभिन्न बैंकों को भेजे गये हैं. केसीसी आवेदनों को स्वीकृत करने का निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) को दिया गया है ताकि किसान खरीफ मौसम में राशि के अभाव में खेती में नहीं पिछड़ें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।