उदित वाणी, आदित्यपुर: झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा पूरे राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का विरोध किया है. इसके विरुद्ध यूनियन द्वारा अपनी 7 सूत्री माँगों को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस क्रम में यूनियन के द्वारा आज जियाडा भवन परिसर, आदित्यपुर स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. यूनियन के उप महामंत्री मनसफ़ अली ने बताया कि यूनियन विद्युत संयंत्रों के निजीकरण का पुरजोर विरोध कर रहा है.
स्मार्ट मीटर योजना को किसान-मजदूर विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद ऊर्जा मित्रों को नौकरी से हटा दिया जाएगा. और इसकी वजह से उर्जा मित्रों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होगी.
इस अवसर पर सुदेश कुमार सिन्हा, देवानंद सिंह, सन्नीदेव प्रसाद, कृष्ण कुमार यादव, सुजीत कुमार, संजय कुमार, मधु कुमारी, मान बहादुर थापा, शैलेश कुमार, राजेश महतो, सनी कुजूर, प्रशांत कुमार सिंह, उदय राम, दीपक कुमार, जमील अख्तर, राकेश दुबे, सत्यदेव प्रकाश, प्रमोद मसीह सुभल डेे आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।