उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एडीसी भगीरथ प्रसाद ने की, जिसमें धालभूम अनुमंडल की एसडीएम शताब्दी मजूमदार, डीटीओ धनंजय, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए.
सड़क हादसों की रोकथाम बनी प्राथमिकता
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए गहन चर्चा हुई. अधिकारीगणों ने विशेष रूप से सड़क अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के विरुद्ध ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया.सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया गया. ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां साइनेज लगाने व नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए.
फरवरी के आंकड़े डरा रहे हैं
फरवरी 2025 में जिले में कुल 30 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं. इनमें 22 लोगों की मौत और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस चिंताजनक स्थिति को देखते हुए ‘वल्नरेबल एक्सीडेंट पॉइंट्स’ और घुमावदार सड़कों की पहचान कर आवश्यक सुधार करने पर बल दिया गया.बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीटबेल्ट जैसे नियम उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया.
मार्च में चला सख्त अभियान, 533 लाइसेंस सस्पेंड
मार्च माह के वाहन जांच अभियान में 533 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए. यातायात नियमों की अवहेलना के 31 लाख 51 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया.अभियान के दौरान 2055 नए ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए जिनमें 1762 पुरुष और 293 महिलाएं शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।