उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा नववर्ष 2025 के आगमन पर सोमवार, 1 जनवरी 2025 को चैम्बर भवन में संध्या बेला में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया तथा अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर समारोह की शुरुआत की.
मुख्य अतिथि का संदेश
समारोह में मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने उपस्थित सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हमें कुछ नए संकल्प लेने चाहिए और उन्हें पूरा करने का दृढ़ संकल्प भी रखना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि हम किसी संकल्प को इक्कीस दिनों तक निरंतर पालन करें, तो वह हमारे जीवन में स्थायी बदलाव ला सकता है. स्वास्थ्य के प्रति संकल्प लेने का सुझाव भी उन्होंने दिया.
समारोह में अध्यक्ष का स्वागत संदेश
चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने मुख्य अतिथि, पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2024 हमारे लिए सुखद था और वर्ष 2025 हमारे व्यापार और उद्योग के लिए सफलता का साल होगा. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि देश, राज्य और समाज की प्रगति के साथ हमारे शहर और व्यवसाय भी समृद्ध होंगे.
पूर्व अध्यक्ष का मार्गदर्शन
पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने अपने संबोधन में सदस्यों से आग्रह किया कि उन्हें पिछले वर्ष की ओर नहीं देखना चाहिए, बल्कि आगामी वर्ष के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उनका कहना था कि आने वाले वर्ष में देश और समाज में विकास होगा, जिससे उद्यमियों और व्यवसायियों के लिए भी नए अवसर आएंगे.
समारोह का समापन
इस अवसर पर मानद महासचिव मानव केडिया ने मंच संचालन किया और सभी के लिए मंगलमय नववर्ष की कामना की. उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया.
उपस्थित अतिथि और सदस्य
समारोह में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल रिंगसिया, मनोज गोयल, प्रीतम जैन, उमेश खीरवाल, अनूप शर्मा, बजरंग अग्रवाल सहित कई व्यवसायी और उद्यमी उपस्थित थे.
नववर्ष के लिए आशा और संकल्प
समारोह ने इस बात को सिद्ध किया कि नववर्ष केवल एक अवसर नहीं, बल्कि एक संकल्प और बदलाव की शुरुआत है. सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने संकल्प लिए और यह आशा जताई कि आगामी वर्ष उनके व्यापार और जीवन में नित नए अवसर लाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।