उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने टूरिज्म और औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने डिमना, चांडिल, गालूडीह, दलमा जैसे क्षेत्रों को पर्यटन के रूप में विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन रुकेगा. उन्होंने चैम्बर द्वारा रोजगार मेला आयोजित करने का भी सुझाव दिया.
विधानसभा में मुद्दों को उठाने का आश्वासन
पूर्णिमा साहू ने कहा कि वे इन मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगी और सरकार को सुझाव देंगी. उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर पहल करने का भी भरोसा दिया. कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए प्रशासनिक और सरकारी स्तर पर प्रयास करने की बात कही.
मंच संचालन मानद महासचिव मानव केडिया ने किया. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने विधायक का स्वागत किया और उन्हें पहली महिला विधायक बनने पर बधाई दी. उन्होंने रोजगार की कमी, टूरिज्म क्षेत्र को बढ़ावा देने और औद्योगिक विकास पर जोर दिया.
महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए
• एयरपोर्ट निर्माण की मांग: जमशेदपुर की स्थापना के 100 वर्ष बाद भी एयरपोर्ट न होने पर चिंता जताई गई.
• भूमि पंजीकरण समस्या: टाटा कमांड एरिया में जमीनों की रजिस्ट्री बंद होने का मामला उठाया गया.
• बुनियादी ढांचे का विकास: बाराद्वारी कुम्हार पाड़ा रोड के चौड़ीकरण, ओपन जिम निर्माण, साकची बाजार अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
• न्याय व्यवस्था और सुरक्षा: जमशेदपुर में पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति, व्यापारियों के लिए आर्म्स लाइसेंस की मांग रखी गई.
• शिक्षा और स्वास्थ्य: उच्च शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
व्यापारियों ने भी रखीं अपनी समस्याएं
• उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने मानगो और जुगसलाई क्षेत्रों में जमीनों के सर्वे न होने से उत्पन्न समस्या को उठाया.
• उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने ट्रैफिक समस्या पर चिंता जताई.
• श्रवण देबुका ने जुगसलाई में फायर ब्रिगेड यूनिट की आवश्यकता पर बल दिया.
व्यापक भागीदारी और समर्थन
कार्यक्रम में स्मिता पारीख, अरुण अग्रवाल सहित कई उद्योगपतियों और व्यापारियों ने भाग लिया. पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, उमेश कांवटिया, अनिल मोदी, भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिपु, कृपाशंकर मूनका, विपिन अडेसरा, विनीता साह, मनोज गोयल, प्रीतम जैन, ओमप्रकाश मूनका, पवन कुमार सारस्वत समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।