उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ने अप्रैल महीने की भीषण चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्कूलों के समय को कम करने के लिए डीसी अनन्या मित्तल को पत्र लिखा है.
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल के महीने में ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और पूरे झारखंड के साथ ही जमशेदपुर में भी चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है.
इस भीषण गर्मी के मद्देनजर चैंबर ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्या मित्तल को पत्र के माध्यम से आग्रह करते हुए इसके लिए त्वरित कदम उठाने का अनुरोध किया है.
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि बच्चे स्कूलों में तथा आने-जाने के क्रम में बेहोश हो रहे हैं या बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
इसलिए चैंबर ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए स्कूलों के समय को कम करने हेतु उपायुक्त से आग्रह किया है.
चैंबर के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवतिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय को कम किया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।