उदित वाणी, जमशेदपुर: पिछले कई महीनों से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियाँ, जो टाटानगर होकर गुजरती हैं, लगातार घंटों विलंब से परिचालित हो रही हैं और कई रेलगाड़ियाँ रद्द कर दी जा रही हैं. इस समस्या को लेकर सिंहभूम चैंबर द्वारा शुक्रवार, 11 अप्रैल को घोड़ा चौक जुगसलाई में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी.
अध्यक्ष की चिंताएँ
चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दक्षिण पूर्व रेलवे की अधिकांश रेलगाड़ियाँ घंटों विलंब से चल रही हैं. उन्होंने बताया कि चैम्बर सदस्यों और व्यवसायियों ने इस मुद्दे को लेकर कई शिकायतें की हैं, जिससे व्यवसायियों और आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि चैंबर ने रेलवे मंत्री, रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक दक्षिण-पूर्व रेलवे और डीआरएम स्तर तक इस समस्या को पत्र के माध्यम से उठाया है, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है.
व्यापारियों की समस्याएँ
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी और सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि इस विलंब के कारण व्यवसायियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और इसका असर उनके व्यापार पर भी पड़ रहा है. इसके अलावा, आम यात्रियों की यात्रा का उद्देश्य भी अस्त-व्यस्त हो रहा है. इसलिए धरना प्रदर्शन के माध्यम से रेलवे को इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराने का निर्णय लिया गया है.
सदस्यों से अपील
चैंबर के अन्य अधिकारियों ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस जनहित के कार्य में शामिल होकर सहयोग करें. उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा और कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने मिलकर इस आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।