उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लैटिनम जुबिली समारोह का उद्घाटन समारोह 25 मई को लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में होगा. इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल का जायजा उपायुक्त अनन्य मित्तल, आरक्षी अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, सिटी पुलिस अधीक्षक शिवाशीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, डीटीओ धनंजय कुमार, अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजुमदार, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक पीसीआर मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने लिया.
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के अवलोकन हेतु जिला प्रशासन की पूरी टीम ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया, आकाश मोदी, कौशिक मोदी, गौरव अग्रवाल, आनंद चौधरी, प्रीतम जैन, मनमोहन खंडेलवाल, मनोज गोयल, मुकेश मित्तल, पीयूष गोयल, उमेश खीरवाल, अमिष अग्रवाल, अनंत मोहनका सीए मनीष केडिया आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।