- एसोचैम के साथ मिलकर रमाडा में होगा कार्यक्रम
उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और एसोसिएटेड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में भारत और संयुक्त अरब अमीरात सरकार के शारजाह से आए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 23-24 जनवरी को एक बैठक होगी. बैठक होटल रमाडा में सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक चलेगी. इस बैठक में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भागीदार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी.
उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन हेतु एसोचैम के क्षेत्रीय निदेशक शुभब्रत रथ के साथ चैम्बर के पदाधिकारियों की एक बैठक चैम्बर भवन में 13 जनवरी को आयोजित हुई, जिसमें चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव पीयूष चैधरी, भरत मकानी एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा मौजूद थे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय व्यवसायों के लिए एक अवसर उपलब्ध कराना है और इसके जरिये अपनी नई इकाईयों की स्थापना करना या कार्यालय खोलकर अन्य खाड़ी देशों के अलावा अफ्रीका, यूरोप आदि में प्रवेश हेतु द्वार खोलना है.
गूगल लिंक के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन
एसोसिएटेड चैम्बर ऑफ कॉमर्स, देश के विकास के लिए आगे आकर कार्य करने हेतु तत्पर रहता है और सिंहभूम ऑफ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एक कदम बढ़कर एसोसिएटेड चैम्बर के साथ मिलकर कोल्हान ही नहीं अब राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास हेतु अपना दायित्व निभा रहा है. इसके लिए सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभी पदाधिकारियों ने अपने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठायें और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं.
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपने सभी सदस्यों को एक गूगल लिंक जारी करेगा. जो व्यापारी एवं उद्यमी इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेना चाहते हैं. उन्हें इस गूगल लिंक के जरिये अपना निबंधन करते हुए बताना होगा कि वे 23 एवं 24 जनवरी में से किस दिन और किस समय उपस्थित होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।