उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंदूर, जो हर भारतीय नारी के सम्मान, संस्कृति और सुहाग का प्रतीक है, उसके महत्व को लेकर रविवार को जमशेदपुर पूर्वी में “सिंदूर यात्रा” निकाली गई. इस यात्रा का आयोजन क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू के नेतृत्व में किया गया, जिसमें हज़ारों माताएं और बहनें हाथों में सिंदूर और तिरंगा लेकर उमड़ीं. यात्रा के माध्यम से नारी शक्ति ने सैनिकों के पराक्रम को सलाम करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जागा मातृसंघर्ष का जज़्बा
यह यात्रा खास थी क्योंकि यह पाक समर्थित आतंकियों द्वारा पहलगाम में बहनों के सिंदूर को मिटाने की कुत्सित कोशिश के बाद सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उत्सव थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और भारतीय सेना की वीरता के कारण आतंकियों को उनकी ही जमीन पर धूल चटानी पड़ी. इस बहादुरी को सलाम करते हुए और देशवासियों के मन में नारी सम्मान की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गई.
यात्रा का मार्ग और कार्यक्रम
सिंदूर यात्रा गोलमुरी जॉगर्स पार्क से शुरू होकर गोलमुरी चौक, श्रीहनुमान मंदिर चौक, फूड प्लाजा होते हुए गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई. विधायक पूर्णिमा साहू ने मिट्टी के कलश में सिंदूर लेकर यात्रा की अगुवाई की. शहीद स्मारक पर सभी ने शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशभक्ति के गीतों तथा नारों से वातावरण को गरमाहट दी.
विधायक पूर्णिमा साहू का आभार और संदेश
विधायक पूर्णिमा साहू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा सैनिकों के प्रति मातृशक्ति का आभार व्यक्त करने का माध्यम है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमारी नारी शक्ति देश की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार और एकजुट है, और जरूरत पड़ने पर घरों से निकल कर शस्त्र लेकर देश की रक्षा के लिए आगे आएगी.
सिंहासन पर सिंदूर लगाने का संकल्प
पूर्णिमा साहू ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे वीर जवानों के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाकर उनके संघर्ष और देशभक्ति का सम्मान किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान और आतंकियों ने सिंदूर को मिटाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें पूरी ताकत से जवाब दिया.
महिलाओं की एकता और देशभक्ति का प्रतीक
सिंदूर यात्रा में हजारों महिलाएं मौजूद रहीं. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलू मछुआ सहित अनेक सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां भी उपस्थित रहीं. सभी ने मिलकर नारी शक्ति की एकता, सेना के प्रति श्रद्धा और देशभक्ति की भावना को उजागर किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।