उदितवाणी, जमशेदपुर: धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा 23 और 24 नवम्बर को श्री राम मंदिर, बिष्टुपुर में आयोजित होने वाला 25वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह महोत्सव समिति की रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है.
महिलाओं द्वारा आयोजित मेंहदी कार्यक्रम:
शुक्रवार, 22 नवम्बर को जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा एक विशेष मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने दादी जी को मेंहदी लगाई और कलश सजाया. भजन गाते हुए उन्होंने एक-दूसरे को मेंहदी भी लगाई, जिससे वातावरण में श्रद्धा और उल्लास की लहर दौड़ गई.
कलश यात्रा और मंगल पाठ का आयोजन:
23 नवम्बर, शनिवार को सुबह 8 बजे जुगसलाई दादी मंदिर से एक भव्य कलश शोभायात्रा शुरू होगी, जो बिष्टुपुर स्थित श्री राम मंदिर पहुंचेगी. इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. दिन में दोपहर 2 बजे से बिष्टुपुर राम मंदिर में 1100 महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से दादी जी का मंगल पाठ किया जाएगा. इस आयोजन में विशेष रूप से कोलकाता से स्वाति अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी.
भव्य भजन संध्या और कलाकारों की प्रस्तुति:
24 नवम्बर, रविवार को श्री राम मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इस संध्या में कोलकाता से शुभम-रूपम की जोड़ी, फरीदाबाद से वंश-अंश की जोड़ी और रानीगंज से श्वेता रूनझुन के कलाकार अपनी अद्भुत प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम के संयोजक कमल अग्रवाल ने बताया कि सभी कलाकार भव्य भजन संध्या में भाग लेंगे, जो भक्तों के लिए एक अनुपम अनुभव होगा.
आमंत्रण और महोत्सव में भागीदारी:
समिति के सदस्य मनीष केडिया, दिलीप रिंगसिया और गोविंद भारद्वाज ने दादी भक्तों से इस महोत्सव में शामिल होने की अपील की है. इस धार्मिक आयोजन में सभी को श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लेने का आह्वान किया गया है.
यह महोत्सव न केवल धार्मिक अनुष्ठान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, बल्कि समुदाय के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक अवसर भी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।