उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड की बेटी श्रेया नारायण, यूनेस्को द्वारा प्रायोजित इंडिया अफ्रीका हैकथॉन में शामिल होंगी। यह प्रतियोगिता 22 से 25 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में प्रायोजित है.
बता दें कि श्रेया ने कोयंबटूर में आयोजित भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 में जीत दर्ज की थी. यूनेस्को द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य भारत एवं अफ्रीकी देशों के छात्रों के नए नए सुझावों को जांचना एवं परखना है. इस प्रतियोगिता में श्रेया नारायण की टीम में 3 अन्य अफ्रीकी देशों (माली, मलावी, मॉरीशस) के इंजीनियरिंग के समकक्ष छात्र भी शामिल होंगे.
उन्हें ज्यूरी द्वारा दी गई समस्या को लगातार 36 घंटो तक बिना रुके हल करना है तथा अंत में ज्यूरी के समक्ष अपना प्रेजेंटेशन देना है. इस प्रतियोगिता को यूनेस्को, विदेश मंत्रालय भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एआईसीटीई द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.
इसमें भारत के अलावे 22 अफ्रीकी देशों के इंजीनियरिंग छात्र हिस्सा ले रहे हैं. श्रेया नारायण अभी बेंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस की तृतीय वर्ष की छात्रा है एवं नई तकनीक को सीखती रहती हैं.
श्रेया नारायण की प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल एवं राजेंद्र विद्यालय साकची से हुईं है. श्रेया की इस उपलब्धि पर उसके कॉलेज के प्रिंसिपल और सहपाठियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी है. श्रेया नेपाली सेवा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राम नारायण की पुत्री हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।