उदित वाणी, जमशेदपुर: बीए अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिक महाविद्यालय जमशेदपुर प्रांगण मे गुरुवार को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुज जीवन पर एक लघु चलचित्र प्रदर्शित किया गया। इसके आलावा पेपर और प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उपरोक्त प्रतियोगिता मे कॉलेज के विद्यार्थियों ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मंच का संचालन प्रकाश कुमार प्रजापति और शाहिला परबिन, स्वागत भाषण रतन कुमार शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुदर्शना बनर्जी ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. शिव कुमार सिंह और प्रभारी प्राचार्या अनुमिता सेनगुप्ता ने सभी को कॉलेज के ऐसे कार्यक्रम मे हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया और राष्ट्रीय गणित दिवस की शुभकामनाएं दी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।