उदित वाणी, जमशेदपुर: परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति की 322 से ज्यादा दुकानों व गोदामों पर करीब दो करोड़ रुपये बकाया हैं. इसीलिए बाजार समिति सचिव ने 22 दुकानदारों को नोटिस देकर बकाया किराया जमा करने का आदेश दिया है. इससे पहले 22 लोगों को नोटिस दिया गया था. सचिव के अनुसार, बगैर नोटिस बकाया किराया जमा नहीं हो रहा है.
जल्द ही दुकानदारों के साथ बैठक कर बकाया किराया जमा कराने पर विचार करेंगे. इधर, फंड के अभाव में बाजार समिति के ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. वहीं, जर्जर दुकान-गोदाम व सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है.
दुकानदार सुरक्षा व सुविधा नहीं मिलने व किराया मे बेतहाशा वृद्धि का आरोप लगाते हैं. अगर बकाया राशि का
दुकानदार भुगतान कर दें तो बाजार समिति में सारी सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।