उदितवाणी, आदित्यपुर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हरिओम नगर स्थित हरेंद्रेश्वर शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गई. इस भक्तिमय शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने भोलेनाथ के जयकारों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया.
शिव बारात का भव्य स्वागत
शिव बारात हरिओम नगर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर काली मंदिर और दुर्गा मंदिर तक गई, जहां श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया. बैंड-बाजे और भक्ति संगीत के बीच निकली इस शोभायात्रा में शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता था. बारात पुनः हरिओम नगर शिव मंदिर लौटकर संपन्न हुई.
शिव-पार्वती विवाह की पावन बेला
रात्रि में मंदिर परिसर में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ. इस मंगल अवसर पर भक्तों ने भक्ति और आनंद में डूबकर पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
इस पावन आयोजन में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, सुजीत सिंह, रामशंकर पांडेय, दीपक सिंह, आर एन सिंह, रजनीश गुप्ता, भोला सिंह, बिनोद सिंह, गोपाल सिंह, प्रवीण कुमार पांडेय, शंकर सिंह, टुन्ना सिंह, पवन कुमार, दारा सिंह, विजय झा, पप्पू रजक, अनिल सिंह, प्रमोद मंडल, आशीष तिवारी, दिलीप ओझा, अरुण सिंह, बी के चौरसिया समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।