उदित वाणी, रांची: कांग्रेस की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर गुरूवार को अपना परचा दाखिल कर दी. शिल्पी यूपीए महागठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी होंगी. लिहाजा राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर हाल के दिनों में हुई
भारी किचकिच के बाद अब मांडर विधानसभा उपचुनाव के बहाने सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो-कांग्रेस पूरी तरह से फेस सेविंग में
जुटी हैं और शिल्पी के नामांकन के अवसर पर सत्तारूढ़ पार्टियों द्वारा एकजुटता दिखाने की भरपूर कोशिश की गई.
वहीं परचा दाखिल करने के पूर्व शिल्पी ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोराहाबादी स्थित सरकारी आवास पर अपने पिता
बंधू तिर्की के साथ जाकर उनके पांव छूकर आर्शीवाद भी लिया. इधर शिल्पी के नामांकन दाखिल करने के अवसर पर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं रांची समाहरणालय पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ शिल्पी
नेहा तिर्की को परचा दाखिल कराया.
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वित मंत्री डा रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व विधायक दीपिका पांडेय सिंह समेत अन्य विधायक भी मौजूद थे. परचा दाखिल होने के साथ ही मुख्यमंत्री सोरेन ने उपचुनाव में शिल्पी की ही जीत सुनिश्चित होने के दावे भी किए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में कई उपचुनाव हुए और सबने उपचुनावों के परिणाम देखा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरमो, दुमका व मधुपुर उपचुनाव की तरह ही मांडर उपचुनाव का भी नतीजा आएगा.
और सीएम ने छुए विधायक दीपिका पांडेय के पांव
इधर शिल्पी के नामांकन के अवसर पर अजीब वाकया हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह के पांव छुए. दरअसल शिल्पी के नामांकन को लेकर समाहरणालय पहुंचे मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक लाइन में बैठे हुए थे. इसी बीच दीपिका भी वहां पहुंची और सबको अभिवादन करते हुए बैठने ही जा रही थी कि इसी बीच मुख्यमंत्री पहले झुककर दीपिका के आगे हाथ जोड़े, फिर क्या सूझा कि मुख्यमंत्री उनके पांव छुए.
जिसके बाद वहां बैठे सभी नेता ठहाका लगाकर हंस पड़े. ज्ञात हो कि झामुमो द्वारा महुआ माजी को प्रत्याशी घाेिषत किए जाने के विरोध में दीपिका ने ही सबसे तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. दीपिका ने टवीट कर कहा था- विनाशकाले विपरीत बुध्दि. वहीं दीपिका ने पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ विधायक दल की बैठक में यहां तक आरोप लगाई थी कि
मुख्यमंत्री ने पर्दे के पीछे भाजपा के साथ डील कर ली है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।