उदित वाणी, जमशेदपुर: एक्सएलआरआई जमशेदपुर का सालाना कल्चरल, स्पोर्ट्स और मैनेजमेंट फेस्ट ऑन्सम्बल- वलहल्ला का 23 वां संस्करण 11 से 13 नवंबर तक होने जा रहा है.
वैसे इसका उद्घाटन 10 नवंबर को होगा. टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी इस सालाना समारोह का उदघाटन करेंगे और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान 40 से ज्यादा इवेंट्स होंगे, जिसमें द नेक्स्ट जेन लीडर, स्ट्राइक या यील्ड, वार आफ विट समेत 30 से ज्यादा प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल व मैनेजमेंट से जुड़े कई इवेंट होंगे.
फेस्ट में आफलाइन और आनलाइन दोनों मोड के लिए बनाए गए इवेंट में हजारों छात्र शामिल होंगे. देश भर के 45 से ज्यादा बिजनेस स्कूलों की टीम हिस्सा ले रही है.
आइडिया समिट होगा आकर्षण
आइडिया समिट आकर्षण का केन्द्र होगा, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होंगे. इस साल कंपनी के एसएचओ, सीएचआरओ और बिजनेस जैसे कई पैनल के साथ कृष शंकर, मालिनी और सोनल अग्रवाल जैसे वक्ता छात्रों को संबोधित करेंगे.
इस साल पैनल का एक विशेष संस्करण शार्क टैंक पैनल है, जहां ‘शार्क टैंक सीजन-वन’ के सुले लवसी, अनुश्री मालू, रवि और अनुजा काबरा जैसे प्रतिस्पर्धी आइडिया समिट में शिरक करेंगे.
स्टैंडअप कामेडियन अजीम बनतवाला गुदगुदायेंगे
फेस्ट का सबसे मनोरंजक सेगमेंट इस साल आफलाइन मोड में आयोजित किया जायेगा. जहां कलाकार एक्सएलआरआई कैंपस में लाइव परफार्म करेंगे. कोविड की वजह से यह नहीं हो पा रहा था.
इसमें शहर के लोग शामिल हो सकते हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन अज़ीम बनतवाला कामेडी नाइट में परफार्म करेंगे. 13 नवम्बर को बालीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार सलीम व सुलेमान की जोड़ी 13 नवंबर को धमाल मचायेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।