उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची हाई स्कूल में पारंपरिक विधि-विधान से शारदीय उत्सव मनाया गया. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और सभी को अपने अंदर आसुरी शक्ति को मारने तथा मातृशक्ति के सम्मान की बात कही.
इस मौके पर छात्राओं ने देवी के नौ रूपों के साथ ही महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका प्रस्तुति की. विद्यार्थियों ने कविता, गीत एवं भाषण के माध्यम से भी इसकी सार्थकता पर प्रकाश डाला.
समारोह का संचालन सहायक शिक्षिका सुमना रानी पात्रो और पन्ना बोस तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार घोष ने किया. समिति के उपाध्यक्ष शिवव्रतो घोष के साथ ही समिति के सदस्य, शक्षक-शिक्षिकाओं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।