उदित वाणी जमशेदपुर : भुईयांडीह स्थित छायानागर में 9वीं कक्षा की छात्रा ऋतु मुखी ने केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल और फिर टीएमएच रेफर कर दिया गया था.
इधर, घटना के छह दिन बाद गुरुवार देर शाम उसने टीएमएच के बर्न वार्ड में अंतिम सांसे ली. बुधवार रात ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था.
बच्ची का फाइल फोटो
माहौल को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई थी वहीं पोस्टमार्टम हाउस में भी डॉक्टरों को भी तैयार रहने का आदेश दे दिया गया था. मौत की सूचना परिजन को मिलते ही परिजन और समाज के लोग अस्पताल के बाहर एकजुट होने लगे. फिलहाल शव को अस्पताल के शव गृह में ही रखा गया है.
बता दे कि साकची के शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा रही ऋतु को स्कूल को शिक्षिका चंद्रा ने उसे परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ लिया था. शिक्षिका पर आरोप है कि उसने ऋतु को नकल करने के दौरान पकड़ने के बाद शिक्षिका ने उसके कपड़े उतरवा दिए थे.
इसी घटना से आहत होकर उसने घर जाकर खुद पर किरोसीन छिड़का और आग लगा ली. ऋतु की इलाज के दौरान टीएमएच में हुई मौत। ऋतु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर सिटी एसपी के विजय शंकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एवं अन्य।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।