उदित वाणी, जमशेदपुर: 22 दिसंबर को साकची बिरसा चौक में जागो संगठन के आह्वान पर विभिन्न जनवादी, अंबेडकरवादी और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. यह विरोध उस समय के घटनाक्रम के खिलाफ था, जब अमित शाह ने संसद में अपने संबोधन के दौरान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित करते हुए एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
अमित शाह का विवादास्पद बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान में कहा था, “बाबा साहेब बाबा साहेब अगर भगवान का नाम लिया होता तो स्वर्ग में जगह मिल जाती.” इस अपमानजनक टिप्पणी के बाद, यह साफ़ हो गया कि अमित शाह ने बाबा साहेब के योगदान को नीचा दिखाने और संविधान के प्रति असम्मान करने की कोशिश की है. उनके इस बयान को अंधविश्वास और नफरत फैलाने वाला बताया गया है, जो समाज में विभाजन पैदा करने का काम करता है.
विरोध का आह्वान और मांग
इस गंभीर मुद्दे पर विरोध जताने के लिए जागो संगठन ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए, जिनमें प्रमुख थे – “अमित शाह इस्तीफा दो” और “माननीय उच्चतम न्यायालय अमित शाह पर कानूनी कार्रवाई करो”. यह प्रदर्शन अंबेडकरवादी और सामाजिक संगठनों की एकजुटता का प्रतीक था, जो समाज में समानता और भाईचारे की सख्त पक्षधरता रखते हैं.
कार्यक्रम में शामिल हुए लोग
इस कार्यक्रम में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन के सदस्य उपस्थित थे. इनमें बेरना कंडुलना, अनिमा बोस, कनिज फातिमा, शोभा, लखिंदर, गनेश राम, मदनमोहन सोरेन, सन्नी सामद, अस्लम मलिक, सुमंत मुखी, रमेश मुखी, रविंद्र प्रसाद, धीरज, सम्भू, कार्तिक, जोलेश, राजकुमार, भोगला सोरेन जैसे प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे.
संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए, इस विरोध प्रदर्शन ने साफ संदेश दिया है कि अंबेडकरवादी और समानता के पक्षधर कभी भी किसी भी सूरत में बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे. अब यह महत्वपूर्ण है कि इस मुद्दे पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और गृह मंत्री अमित शाह से माफी की मांग की जाए.
टाटानगर मंडल कांग्रेस ने अमित शाह का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया
टाटानगर मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र के अध्यक्षता में टाटानगर स्टेशन चौक पर आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे और भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए. विगत दिनों राज्यसभा में भारत के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने अमित शाह का पुतला दहन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार वर्तमान में अतितायी रूप ले चुकी है. भारत में ना ही किसी पूर्वजों का सम्मान होता है ना ही किसी महापुरुष का. लगातार इन लोगों के द्वारा हमारे भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी को अविलंब माफी मांगना चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसदों ने अभद्रता की साथ राहुल गांधी के ऊपर फर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज करवाकर अपने घिनौनी सोच को प्रदर्शित किया है. उन्होंने आगे कहा कि झूठे आरोप बनाना, झूठे आरोप में बड़े-बड़े नेताओं को फंसाना यह भाजपा की फितरत हो गई है. भाजपा सरकार भारत में लोकतंत्र को समूल नष्ट करने पर उतारू है.
पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र, के के शुक्ल, अशोक सिंह क्रांतिकारी, राजा ओझा, भवनाथ सिंह, राजेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, लखन सिंह, अनिल सिंह, विनय अधिकारी, अंकुश बनर्जी, राजेश पाण्डेय आदि मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।