उदित वाणी, जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन द्वारा आयोजित 73वीं Permanent Negotiating Mechanism (स्थायी वार्ता तंत्र) बैठक में चक्रधरपूर मंडल स्तर से जुड़े कर्मचारियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता सीकेपी मंडल के डीआरएम, तरुण हुरिया ने की. कर्मचारियों की ओर से डिवीजनल कोर्डिनेटर एम. के. सिंह भी बैठक में मौजूद थे. इस बैठक में रेल प्रशासन और यूनियन के बीच सकारात्मक संवाद हुआ, जिसके परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी.
एचआरए पर स्थायी समाधान की दिशा में कदम
बैठक में कर्मचारियों को आवास भत्ते (एचआरए) के संबंध में आ रही दिक्कतों पर स्थायी समाधान पर सहमति बनी. डीआरएम ने कहा कि कर्मचारियों के लिए एचआरए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नई नीति लागू की जाएगी. अब यदि कोई कर्मचारी एचआरए के लिए आवेदन करता है, तो एक महीने के भीतर निपटारा किया जाएगा. यदि प्रक्रिया तय समय में पूरी नहीं होती, तो कर्मचारी अपनी शिकायत हेल्पडेस्क के माध्यम से ईमेल या मोबाइल द्वारा दर्ज कर सकेंगे.
सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर भी विचार
बैठक में चक्रधरपूर मंडल की रेलवे कॉलोनियों में सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की गई. नई बाउंड्री, सड़कें और स्ट्रीट लाइट लगाने पर सहमति बनी. इसके अलावा, क्वार्टर कमेटी के चेयरमैन और सदस्य को रेलवे क्वार्टर को जर्जर और “न रहने लायक” घोषित करने का अधिकार देने का निर्णय लिया गया.
पानी की समस्या और रेलवे स्टाफ की भलाई
ट्रेन संचालन के दौरान लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को पानी की कमी से बचाने के लिए नजदीकी रनिंग रूम से पानी की बोतल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई. इसके साथ ही, डीजल और इलेक्ट्रिक विभाग की वरीयता सूची पर भी चर्चा की गई, और इसे सुधारने के लिए विशेष समिति गठित करने का आश्वासन दिया गया.
महिला कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधाएं
बैठक में महिला कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम, चेंजिंग रूम और शौचालयों के निर्माण पर भी चर्चा की गई. सभी विभागों में महिला कर्मचारियों की संख्या के अनुसार इन सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा.
स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं में सुधार
बैठक में कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधाओं पर भी विचार किया गया. टाटानगर में डबल एम्बुलेंस की व्यवस्था, ओपीडी में अतिरिक्त डॉक्टरों की बहाली, और झारसुगुड़ा में एक और डॉक्टर की तैनाती का निर्णय लिया गया. इसके अलावा, Sick (बीमार होने) की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए केवल “उम्मीद कार्ड” से Sick किया जा सकेगा, जिससे कर्मचारियों को अधिक सुविधा मिलेगी.
नए अस्पताल और स्वास्थ्य यूनिट भवन का निर्माण
झारसुगुड़ा में नया हेल्थ यूनिट भवन बनाने की योजना पर भी सहमति बनी, जिसमें सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. टाटानगर में नया अस्पताल बनाने की योजना को जल्द ही मुख्यालय भेजा जाएगा.
कार्यस्थल पर बेहतर माहौल की ओर कदम
बैठक में कर्मचारियों के कार्यस्थल पर बेहतर माहौल बनाने के लिए वेतन, पदोन्नति, और अन्य कल्याणकारी उपायों पर चर्चा की गई. साथ ही, अब रेलवे कर्मचारियों को अपने क्वार्टर में एसी लगाने के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि यह सुनिश्चित करना होगा कि क्वार्टर की वायरिंग इसकी क्षमता रखती हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।