उदित वाणी कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को बताया कि अनाज आपूर्ति में घोटाले बाज करने वालों की खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी अनाज के आवंटन में किए जा रहे घोटालो की शिकायत उनको मिल रही है और इसमें सम्मिलित सरकारी लोगों को कड़ी चेतावनी दी जाती है। इस तरह की हरकत ना करें अन्यथा औचक अभियान चलाकर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी राशन डीलरों को समय पर राशन उपलब्ध हो इसके लिए दिशा-निर्देश दिया। वही सरायकेला-खरसावां जिले के राशन कार्डधारियों किसी प्रकार की भी समस्या होती है तो वो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।