उदित वाणी मुंबई: शेयर बाजार शुक्रवार को कारोबार के अंत में ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल और रियलिटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स कारोबार के अंत में 55.47 अंक या 0.07 प्रतिशत फिसलकर 79,486.32 पर आ गया। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 51.15 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,148.20 पर आ गया।
BSE पर 1,397 शेयर हरे, 2,574 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, 93 शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एसबीआई, टाटा मोटर्स, रिलायंस, एनटीपीसी, ICICI बैंक और एयरटेल टॉप लूजर्स रहे। वहीं, एम एंड एम, टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 757.15 अंक या 1.33 प्रतिशत गिरने के बाद 56,352.00 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 318.25 अंक या 1.70 प्रतिशत गिरने के बाद 18,445.60 पर बंद हुआ। निफ्टी के रियलिटी, एनर्जी और मीडिया सेक्टर में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। इसके अलावा, ऑटो, PSU बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा सेक्टर में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में IT, फार्मा और FMCG सेक्टर हरे निशान पर थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।