उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा सोनारी लिंक रोड पर वरिष्ठ नागरिकों और मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के सदस्यों ने नए साल 2025 का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया. इस मौके पर श्रीकांत देव और सुधाकर लाल दास ने मिलकर नववर्ष का केक काटा. ग्रुप के सदस्य मानते हैं कि वर्ष 2024 कई दृष्टियों से मिश्रित था, लेकिन वे विश्वास रखते हैं कि 2025 विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा और जनजीवन को खुशहाल बनाएगा.
नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ केक वितरण
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों ने सिर्फ अपने बीच ही नहीं, बल्कि राह चलते राहगीरों को भी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उन्हें केक खिलाकर खुशियां बांटीं. सभी ने मिलकर यह कामना की कि नया साल शहर में शांति, सुख और समृद्धि लेकर आए.
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
इस आनंदमयी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गुलशन सहगल, सुधाकर लाल दास, एस एन मित्रा, रामदेव, भरत भुमिज, ए के राय, बुलू राम, श्रीकांत देव, जी सी दास, गणेश चौधरी, शंभू सरदार, एच सी महतो, रंजीत सिंह, अजय श्रीवास्तव, एच डी ठाकुर, एस के शर्मा, डॉ दिनेश कुमार, नरेंद्र सिंह, चंदन लोधी, यशवंत साहू, अशोक सिंह, नरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिन्हा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।