उदित वाणी, जमशेदपुर: स्थानीय आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में साइबर रक्षा इंजीनियरिंग में असीमित अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बालाजी वेंकटेश्वर, मेंटर साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन, डॉ शशांक शेखर, चेयरमैन साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण कुमार मिश्रा, हजारीबाग के परीक्षा नियंत्रक, आरवीएस कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, प्राचार्य डॉ राजेश कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।
मुख्य अतिथि बालाजी ने कहा कि हमारे जीवन की आम दिनचर्या में जिस प्रकार से मोबाईल और इंटरनेट की जरूरत बढ़ती जा रही है, हम जितना इन चीजों पर निर्भर होते जा रहे हैं, हमारे लिए खतरा उतना ही ज्यादा बढ़ता जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को ही इस जिम्मेदारी को समझना होगा और भारत को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा या मोबाइल पर रोज गलत लिंक भेजकर लोगों को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग के परीक्षा नियंत्रक प्रो अरूण कुमार मिश्रा ने साइबर रक्षा इंजीनियरिंग के कोर्स के बारे में जानकारी दी एवं कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में साइबर क्राइम हमारा शत्रु है और छात्र हमारे रक्षक हैं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर झा ने किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।