उदित वाणी, जमशेदपुर: सेंट जॉन्स हाई स्कूल, जुगसलाई में सोमवार को एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया. इस सेमिनार का उद्देश्य छोटे बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना और उनकी पठन क्षमता में सुधार लाना था. कार्यक्रम का शीर्षक था “फ्यूचर रेडी यंगस्टर”, जिसका प्रमुख उद्देश्य माताओं को प्रभावी तरीकों से अवगत कराना था, जिससे वे अपने बच्चों को घर पर पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित कर सकें.
माताओं की भागीदारी और कार्यक्रम का उद्देश्य
इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों की माताओं को यह समझाना था कि वे किस प्रकार अपने बच्चों के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक पठन वातावरण बना सकती हैं. माताओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से घर पर पढ़ाई को आनंदमयी और नियमित आदत बनाने के प्रभावी तरीकों से परिचित कराया गया.
प्रधानाचार्या का मार्गदर्शन
कार्यक्रम के दौरान, स्कूल की प्रधानाचार्या आशु तिवारी ने बताया कि “प्रारंभिक अवस्था में पढ़ने की एक मजबूत नींव बच्चों के संपूर्ण शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.” इसके साथ ही, उन्होंने इंटरएक्टिव सत्रों के माध्यम से कहानी सुनाने, फोनेटिक्स और अन्य रोचक पठन गतिविधियों के महत्व पर भी प्रकाश डाला. तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि माताएँ घर में एक ऐसा पठन वातावरण बना सकती हैं, जिससे बच्चों में सीखने की जिज्ञासा उत्पन्न हो और पढ़ाई एक आदत के रूप में विकसित हो.
माताओं का सक्रिय योगदान और सराहना
इस कार्यक्रम में लगभग 60 माताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने इस सेमिनार को अत्यंत ज्ञानवर्धक बताते हुए इसकी सराहना की. माताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम से उन्हें अपने बच्चों के पठन कौशल को सुधारने के लिए कई नए और प्रभावी विचार मिले हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।