उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की.बैठक में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित सामग्रियों के मूल्य संवर्धन तथा नवाचार उत्पादों को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा हुई. डीपीएम सुजीत बारी ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 16,612 समूह बनाए गए हैं. वर्ष 2024-25 में 300 नए समूहों को जोड़ा गया है.
RSETI एवं कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा
वर्ष 2024-25 में RSETI के माध्यम से 1040 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. उप विकास आयुक्त ने स्थानीय मांग को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करने और स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं का सर्वेक्षण 19 अप्रैल तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया. फुलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत लाभुकों का सर्वेक्षण नियमित रूप से कराने और हड़िया बेचने वाली महिलाओं को वैकल्पिक आजीविका के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए.
ग्रामीण उत्पादों के मूल्य संवर्धन की दिशा में ठोस चर्चा
धालभूमगढ़ में अंडा उत्पादन: ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन हेतु आवश्यक सहयोग देने का निर्देश.
चूड़ा निर्माण: गुणवत्ता सुधार के लिए कृषि विज्ञान केंद्र से विशेष धान की किस्में लेने की सलाह.
मशरूम कुकीज़ एवं मोटे अनाज आधारित उत्पाद: न्यूट्रीशन आधारित कुकीज़ जैसे नवाचार उत्पादों की योजना पर चर्चा.
मधु प्रसंस्करण: FSSAI, ISO सर्टिफिकेशन, ट्रेडमार्क व बारकोडिंग पर विशेष बल.
टमाटर उत्पाद: संग्रहण के लिए पटमदा स्थित वेयरहाउस का उपयोग प्रस्तावित.
मोमबत्ती इकाइयाँ: नई डिजाइन और रंगों की सुविधा हेतु सुझाव.
साल पत्ता प्लेट यूनिट: संग्रह के अनुकूल समय को देखते हुए महिलाओं को जोड़ने और प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश.
समन्वय और साझेदारी पर ज़ोर
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से ग्रामीण उत्पादों की ब्रांडिंग व बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करें, जिससे ग्रामीण महिलाएं और किसान आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें. बैठक में DPM JSLPSसुजीत बारी, जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।