उदित वाणी, जमशेदपुर: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए “निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009” के अंतर्गत जिले के निजी विद्यालयों में प्रवेश कक्षा की 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की गई. यह आवेदन पोर्टल http://rteeastsinghbhum.com के माध्यम से प्राप्त किए गए थे.
रैंडमाइजेशन से 1303 बच्चों का चयन
दिनांक 6 मई 2025 को जिला समाहरणालय सभागार में रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया गया. इस प्रक्रिया में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूहों से आने वाले कुल 1303 बच्चों का चयन आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए किया गया.
सूची पोर्टल पर उपलब्ध, अभिभावक ऐसे करें जांच
चयनित बच्चों की विद्यालयवार सूची आवेदन संख्या सहित एनआईसी की वेबसाइट तथा आरटीई पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. अभिभावकों से अनुरोध है कि वे निम्नांकित लिंक पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति की जांच करें. इसके लिए आवेदन संख्या एवं संपर्क संख्या दर्ज करना अनिवार्य है:
https://forms.rteeastsinghbhum.com/applicationform/registered
पारदर्शिता और सूचना की उपलब्धता पर ज़ोर
प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि चयन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न हो और सभी चयनित आवेदनों की जानकारी सार्वजनिक पोर्टलों पर उपलब्ध रहे. इससे न केवल विश्वास बना रहेगा, बल्कि सभी पात्र बच्चों को शिक्षा का समान अवसर भी मिल सकेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।