उदित वाणी, जमशेदपुर: गदरा आनंद मार्ग जागृति में आज लगभग 30 लोगों के बीच 50 औषधीय पौधों का वितरण एवं पटमदा से आए कुछ किसानों के बीच दुर्लभ प्रजाति के सीता अशोक का बीज बॉल का भी वितरण किया गया। इतना ही नहीं लोगों को बीज बॉल बनाने की पद्धति भी बताई गई।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स की ओर से से पिछले 15 सालों से आज तक लगभग 1लाख 25 हजार से भी ज्यादा पौधों का निशुल्क वितरण किया जा चुका है एवं अब बीज बॉल के माध्यम से पहाड़ी एवं वन इलाकों में सड़क के किनारे सभी तरह की सावधानी बरतते हुए बीज बॉल के माध्यम से प्रकृति को संरक्षित करने का एक नया तरीका अपनाया जा रहा है।
बीज बॉल एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हर तरह की दुर्लभ प्रजातियों को बचाया जा सकता है। इस क्रम में 27 जुलाई से देहात क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच बीज बॉल वितरित किया जाएगा एवं बीज बॉल बनाने की पद्धति भी बताई जाएगी, ताकि बच्चों में बचपन से ही खेल खेल में पर्यावरण को कैसे बचाया जाए इस पद्धति की जानकारी हो सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।