बास्केटबॉल और एथलेटिक्स के नेशनल लेवल की खिलाड़ी रही हैं
उदित वाणी, जमशेदपुर: आईएससी परीक्षा में देश में सेकेंड नेशनल टॉपर रही लोयोला स्कूल की वंशिका कॉमर्स स्ट्रीम में 99.5 अंक लाकर देश में दूसरे स्थान पर रही है. वंशिका को मैथ में 100, इकोनोमिक्स में 100, कॉमर्स में 99 और इंग्लिश में 99 अंक मिले हैं.
थ्रू आउट लोयोलियन रही वंशिका ने बताया कि वह चाहती तो ग्यारहवीं में साइंस भी ले सकती थी, लेकिन उन्होंने साइंस नहीं लिया. आईसीएसई यानि दसवीं में 98 फीसदी अंक था, लेकिन अपनी रूचि और एप्टीट्यूड को ज्यादा तरजीह दी.
पैरेन्ट्स भी काफी सपोर्टिव रहे और कभी भी साइंस पढ़ने के लिए जोर नहीं डाला. मेरी फिजिक्स में कोई खास रूचि नहीं थी. बकौल वंशिका, मेरा बड़ा भाई भी कॉमर्स से ही पढ़ाई किया और अभी सिमबायोसिस से लॉ कर रहा है.
मेरा सपना प्रबंधन में जाने को है. फिलहाल कोशिश है कि दिल्ली के नॉर्थ कैंपस के कॉलेज-एसआरसीसी या एलएसआर कॉलेजों में दाखिला हो जाय. उसके बाद प्रबंधन की पढ़ाई करनी है. पिता कृष्ण कुमार टाटा स्टील में है और मां सविता गुप्ता हाउस मेकर है.
अपनी सफलता का श्रेय पैरेन्ट्स के अलावा अपने बड़े भाई, सारे टीचर और फ्रेंड्स को दिया है. कहती है-कभी ट्यूशन नहीं किया. बास्केटबॉल और एथलेटिक्स के नेशनल लेवल की खिलाड़ी रही हैं और स्कूल द्वारा होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन में भी काफी सक्रिय रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।