उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर में गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त प्रयास से स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर शुरू होने जा रहा है. यह कैंप 13 मई से 17 मई तक बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त राम मंदिरम मध्य विद्यालय में आयोजित किया जाएगा.इस समर कैंप का पहला चैप्टर आदित्यपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया था, जो बहुत ही भव्य और सफल रहा.
स्पेशल समर कैंप का उद्देश्य
यह समर कैंप खासकर शहर के निम्न-मध्यवर्गीय और कृषक परिवारों के बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है, और यह पूरी तरह से नि:शुल्क होता है. गीता कुमारी, गीता थिएटर की अध्यक्ष, ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना है.
कैंप में बच्चों को मिलेगा विविध प्रशिक्षण
इस समर कैंप के दौरान बच्चों को ड्रामा, डांस, संगीत, चित्रांकन, खेल-कूद के साथ-साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता, गुड टच-बैड टच, और नागरिक सुरक्षा के विषयों पर भी जानकारी दी जाएगी.
बड़ा उद्देश्य: छुपी प्रतिभाओं को मंच पर लाना
समर कैंप का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य है समाज के इस वर्ग में छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें निखारना. साथ ही बच्चों को नशे, हिंसा से दूर रखने के लिए जागरूक करना और उन्हें सकारात्मक दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित करना है.
सहयोग और समर्थन की आवश्यकता
गीता थिएटर ने शहर के प्रसिद्ध व्यक्तियों, संस्थाओं और व्यापारिक-औद्योगिक घरानों से इस समर कैंप को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है. इन संस्थाओं और व्यक्तियों की मदद से ही यह कैंप उन बच्चों के लिए भव्य और उपयोगी हो पाएगा.
महत्वपूर्ण सहयोगी संस्थाएं
इस समर कैंप का आयोजन गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी के साथ-साथ हिन्द आईटीआई, रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर, संपूर्ण आश्रय संस्था, लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर और फेसबुक पेज स्टीलसीटी जमशेदपुर के सहयोग से हो रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।