उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद खूंटी के एसडीएम सैयद रियाज अहमद को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. वहीं इंटर्नशिप के लिए खूटी आई आईआईटी मंडी की रूरल डेवलपमेंट की छात्रा द्वारा यौन उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराये जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रियाज को 5 जुलाई को ही पुलिस, द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में खूंटी उपकारा भेज दिया गया है.
सैयद रियाज अहमद को धारा 354, 354ए व 509 के तहत गिरफ्तारी गया है. मामले में पीडि़ता का कोर्ट में भी धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया गया है. पीडि़ता हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है. पीडि़त छात्रा ने प्राथमिकी में बताया है कि आईआईटी मंडी से 20 दिन पहले 16 छात्र-छात्रायें इंटर्नशिप करने पर खूंटी आये थे. जिला प्रशासन द्वारा सभी छात्रों के ठहरने के लिए हेल्थ क्लब में इंतजाम किया गया था. जबकि एक जुलाई को एसडीएम सैयद रियाज अहमद ने अपने आवास में पार्टी रखी थी और सभी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया था.
देर रात तक उनके आवास में पार्टी हुई थी और अहले सुबह रियाज ने उसके साथ यौन अभद्रता की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।