उदित वाणी, जमशेदपुर: धालभूम अनुमंडल के एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने मनरेगा के बीपीओ और लेखा सहायक पदों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए निर्देश दिए.
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
मनरेगा के सृजित संविदा आधारित पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा धालभूम के ग्रेजुएट कॉलेज में हो रही है. बीपीओ और लेखा सहायक पदों के लिए यह परीक्षा कदाचार मुक्त तरीके से संचालित हो, इसके लिए धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी का जायजा लिया और विधि व्यवस्था का मूल्यांकन किया.
परीक्षा में पारदर्शिता की आवश्यकता
इस दौरान एसडीएम ने केंद्राधीक्षकों और परीक्षा में शामिल अन्य अधिकारियों तथा शिक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन या अन्य किसी प्रतिबंधित उपकरण के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्रों को अच्छे से जांचने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाए ताकि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।